बिहार ने नाम रौशन किया

अब आप लोग पूछेंगे काहे मे किया, जरुर किसी चोरी,हत्या,बलात्कार और डकैती मे किया होगा। अरे भई पूरा सुनो तो। बिहार की एक न्यायालय ने दो दिन मे बलात्कार के एक मामले मे फैसला सुनाकर अपना नाम रिकार्ड मे दर्जाकरा लिया।इसे कहते है फास्ट ट्रेक कोर्ट यानि त्वरित न्याय। काश! देश की बाकी न्यायालय भी इस तरह ही काम करती, वहाँ तो केस महीनो, सालों और दशको तक खिंचते है।अब जब न्यायालय का फैसला इत्ता जल्दी आ गया तो हम पोस्ट को लम्बा काहे खीचे, पूरा समाचार यहाँ खुद पढिए।

2 responses to “बिहार ने नाम रौशन किया”

  1. अनूप शुक्ला Avatar

    बिहार राज्य अनूठा है। वहां हर तरह की अतियाँ हैं। सबसे ठस है तो सबसे स्पंदित भी।सबसे भ्रष्ट कुछ लोग हैं तो ईमानदारी के लिये जान देने वाले भी।

  2. Anunad Avatar
    Anunad

    बिडम्बना ये है कि ऐसे न्यायालयों की सबसे अधिक जरूरत बिहार को ही है| भगवान करे कि ऐसे त्वरित निर्णय अपवाद न बने रहें|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *