मैने हाल ही मे तख्ती से बाराहा पर शिफ़्ट किया है.. आइये मै आपको इसके बारे मे कुछ बाते बताऊँ.
बाराहा हिन्दी एवं अन्य भारतीय भाषाओ मे लिखने का अत्यन्त ही सरल और सुगम टूल है. यह प्रयोग मे बहुत आसान है और सबसे बड़ी बात, यह ट्रान्स्लिटरेशन समझता है, मतलब की आपको किसी नये कीबोर्ड को समझने की जरुरत नही. बाराहा हिन्दी के अतिरिक्त कन्नड, संस्कृत, मराठी, कोंकनी,नेपाली,कश्मीरी, सिन्धी, तमिल,तेलगू और मलयालम भाषाये को लिखने मे आपकी मदद करता है. बाराहा डाउनलोड करने पर आपको दो प्रोग्राम मिलते है, बाराहा संपादित्र(एडीटर) और बाराहा डायरेक्ट. समादित्र किसी भी दूसरे एडीटर की तरह काम करता है और बाराहा डायरेक्ट, एक मेमोरी रेसीडेन्ट प्रोग्राम है. इसे प्रारम्भ करते ही ये आपकी विन्डोज की सिस्टम ट्रे मे दिखने लगता है.डिफ़ाल्ट भाषा कन्नड बन जाती है. F12 करते ही आपको बाराहा डायरेक्ट की प्रिफ़रेन्स विन्डोज दिखती है, कुछ इस तरह
आप F12 करके अपनी पसन्द की भाषा(हिन्दी इत्यदि) और फ़ोन्ट स्टाइल(यूनीकोड इत्यदि) को डिफ़ाल्ट पर सैट कर सकते है, ताकि दोबारा आप बाराहा पर जाये तो सीधे अपनी पसन्द की भाषा मे लेखन चालू कर सकें. F12 करने पर आप इस विन्डो को वापस सिस्टम ट्रे मे भेज सकते है. अब कभी भी और कंही भी हिन्दी मे लिखने के लिये बस आपको F11 करना है, और फ़िर हिन्दी या सिलेक्टेड भाषा मे लेखन चालू. वापस F11 करने पर यह वापस अंग्रेजी भाषा पर आ जायेगा.
बाराह मे हिन्दी लेखन बहुत ही आसान है. उदाहरण के लिये आपको लिखना है
मेरा भारत महान – (तो आप टाइप करेंगे – merA bhArat mahAn )
है ना आसान, और तो और उर्दू के लफ़्जों के लिये भी जुगाड़ है जैसे: क़, ख़, ग़,ज़ जैसे शब्दो को भी बहुत आसानी से लिखा जा सकता है. बाराहा मे देवनागिरी लिखने से सम्बंधित अधिक सहायता(शायद ही जरूरत पड़े) यहाँ पर उपलब्ध है. बाराहा डाउनलोड करने के लिये यहाँ जाये.
बारहा अभी तक विन्डोज प्लेटफ़ार्म पर उपलब्ध है. बाराहा प्रयोग करने से एक परेशानी जरूर आती है, आप हर जगह हिन्दी मे लिखने की कोशिश करने लगते है…उदाहरण के लिये
तो फ़िर बताइये, आप कब शिफ़्ट कर रहे है?
Leave a Reply