पिकासा का वैबएलबम

आज ही गूगल भैया की कम्पनी पिकासा ने वैब एलबम को अपने ब्लॉग पर दिखाने का जुगाड़ निकाला है, आइए ट्राई करते है। मै शेयर करना चाहता हूँ, अपनी पिछली भारत यात्रा के कुछ चित्र, जरा नजर डालिए:

टेस्टिंग तो सफ़ल रही, फोटो अभी उतने अच्छे नही है, लेकिन फिर भी चलेंगे। अगर आप तारीफ़ करोगे तो गुलाम अली की तरह, हारमोनियम का रुख आपकी ओर करके, सारे कलाम सुनाएंगे (मतलब, ढेर सारे फोटो दिखाएंगे), अब ये आपके ऊपर है कि आप कित्ता झेलते हो।

अपनी प्रतिक्रिया जरुर लिखना भई,

14 responses to “पिकासा का वैबएलबम”

  1. संजय बेंगाणी Avatar

    बतौर शुक्लजी सही है. 🙂

  2. परमजीत बाली Avatar

    एक अच्छा बेहतरीन प्रयास है। नयी जानकारी देने के लिए धन्यवाद।

  3. डा प्रभात टन्डन Avatar

    बढिया है . इसी बहाने आप के साथ विदेश यात्रायें होती रहेगीं.

  4. masijeevi Avatar

    अच्‍छा है।

  5. Sanjeet Tripathi Avatar

    वढिया है जी!

  6. अफ़लातून Avatar

    आज नहीं निकाला है । काफ़ी पहले से है। देखिए अथवा यह

  7. जीतू Avatar

    आज नहीं निकाला है । काफ़ी पहले से है। देखिए अथवा यह

    अफ़लातून जी,
    आपकी टिप्पणी का धन्यवाद,
    शायद मेरे कहने मे कुछ गलती हो गयी, दर असल पिकासा का वैबएलबम तो बहुत पहले से है, अपने ब्लॉग पर स्लाइडशो का विजगेट (कोड) फीचर कल ही आया है।

  8. sunita(shan00) Avatar

    शुक्रिया जीतू भाई,..हमारे लिये ये नई जानकारी है,…
    सुनीता चोटिया(शानू)

  9. नितिन Avatar

    बढिया है .

  10. उन्मुक्त Avatar

    बहुत अच्छा है। रवी जी ने भी इसकी जानकारी दी।
    भारतयात्रा के चित्रों का इंतजार रहेगा।

  11. Zakir Ali 'Rajneesh' Avatar

    फ़ोटो वासत्व मे अच्छे हैं।

  12. प्रियंकर Avatar

    ठीक है! थोडा गलत स्टेटमेंट दिया है तो उसकी सजा ये हुई कि अब अच्छी-से-अच्छी तस्वीरें दिखाओ नहीं तो ज़ुर्माना भरो .

  13. neelima Avatar

    बढिया फोटो हैं जितेन्द्र जी, मैं भी ट्राई करूंगी। जानकारी देने के लिए शुक्रिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *