पतियों के लिये वीरता पुरस्कार

तो बन्धुओं मुझे हर साल की तरह इस वर्ष भी १५ फरवरी २००५ को वीरता पुरस्कार से नवाजा गया।इस साल १५ फरवरी को हमारी शादी के १२ वर्ष पूरे हुए और हम तेहरवे वर्ष मे प्रवेश कर रहे हैं। ये रहा मेरा वीरता पुरस्कार:

brave

वैसे मेरे विचार से दुनिया भर के पतियों को अपनी शादी की सालगिरह वीरता/सहनशीलता दिवस के रुप मे मनानी चाहिये। ये मेरा मानना है, शुकुल के अपने अलग ही खयालात हैं।बाकी दिन मै बीते दिन याद करूं ना करूं इस दिन मुझे ये गाना जरुर याद आता है:

बड़ा लुत्फ़ था जब…कुंवारे थे हम तुम…..

तो आप सभी लोग, आमंत्रित है हमारे घर पर, लेकिन आज नही, इस वीकेन्ड, आज तो हम सप्तनीक कैंडिल लाइट डिनर पर जा रहे हैं। क्या कहा? बिना निमन्त्रण पत्र के नही आयेंगे, अरे भैया इसे ही निमन्त्रण पत्र समझ लो, और लिफाफा यहाँ से बना लेना।

अच्छा जी अब लिखना बन्द करता हूँ, श्रीमती जी आवाज आ रही है “ये ब्लॉग ही लिखते रहोगे या फिर कुछ काम धाम भी करोगे?”

आपके क्या अनुभव है, लिखियेगा जरुर।

8 responses to “पतियों के लिये वीरता पुरस्कार”

  1. अनूप शुक्ला Avatar

    बधाई हो शादी की सालगिरह की.कामना है कि तमाम सालों का गिरोह बने तथा तुम उनके सरदार.

  2. आशीष Avatar

    जीतु भैया

    शादी की सालगिरघ पर बधाई हो !

    आशीष

  3. Tarun Avatar

    Badhai ho janaab, mubarakan (roman me).

  4. anunad Avatar
    anunad

    जीतू भैया,
    विवाह की वर्षगाँठ पर हमारी भी शुभकामना | किन्तु खेद है कि दूरी अधिक होने के कारण मैं पार्टी में नहीं आ पा रहा हूँ |

    अनुनाद

  5. Raman Kaul Avatar

    हमारी ओर से भी शादी की सालगिरह की मुबारकबाद.

  6. Amit Avatar

    शादी की बारहवीं वर्षगाँठ की बहुत बहुत (विलम्बित)बधाई। 🙂

    आपके क्या अनुभव है, लिखियेगा जरुर।

    नीली छतरी वाले की मेहर है, अभी बुरा वक्त चालू नहीं हुआ है!! 😉

  7. जीतू Avatar

    आप सभी भी शुभकामनाओं का बहुत बहुत धन्यवाद

  8. SHUAIB Avatar

    जीतू भाई आप को शादी कि सालगिरह बहुत मुबारक। अब ज़रा ज़ोर से बोलें : बड़ा लुत्फ़ था जब…कुंवारे थे हम तुम 😉

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *