नाम मे क्या रखा है?

इस लेख को पढने से पहले जरा इस पैराग्राफ़ को पढ लें।

हाईकोर्ट और राज्यपाल दोनो चौपाल पर बैठकर, राष्ट्रपति से झगड़ रहे है मसला ये था कि एसपी ने पनघट पर पानी भरने जा रही सोनिया गांधी को छेड़ दिया साथ मे नशेड़ी थानेदार भी था।………………….

अब आप सोचेंगे कि हम क्या अगड़म सगड़म बोले जा रहे है, अरे जनाब अगड़म सगड़म नही, ये सब सच है, यकीन ना आए तो ये बीबीसी की रिपोर्ट पढ लो। इस रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के बूँदी जिले मे कंजड़ बिरादरी का एक गाँव है रामनगर। यहाँ के बाशिन्दों को नाम बदलने का बड़ा शौंक है। इनको जो नाम अच्छा लगता है वो अपना लेते है। ऐसे वैसे नही बाकायदा नामकरण करवा कर। अब आलम ये है जनाब कि गाँव मे सोनिया गाँधी भी है, राजीव गाँधी भी, थानेदार भी, डिप्टी कलक्टर भी। राज्यपाल, राष्ट्रपति, आईजी, मुख्यमंत्री तो बहुत मिल जाएंगे। अब बताइए हो गया ना ऊपर वाला पैराग्राफ़ सच। ये नाम तमाम सरकारी फाइलों मे भी दर्ज है। गाँव में एक सरकारी शिक्षक सतीश शर्मा बताते हैं,

“आपको यहाँ एसपी, राज्यपाल और राष्ट्रपति जैसे कई नाम मिल जाएंगे. किसी का नाम प्रधान है तो कोई प्रमुख है.फिर राजनीतिक दलों पर भी बच्चों का नामकरण किया गया है. गाँव में एक व्यक्ति का नाम कांग्रेस है तो एक जनता भी है.”

अब क्या पता कल अखबार मे खबर आए:

मुख्य मंत्री,कांग्रेस और बीजेपी ने दारू पीकर न्यायाधीश की लड़की जयललिता को छेड़ा और तो और इन लोगों ने समाजवादी पार्टी के लड़के को भी पीटा।

क्यों भई कैसी रही?

9 responses to “नाम मे क्या रखा है?”

  1. सागर चन्द नाहर Avatar

    बहुत खुब रही यह तो! 🙂

  2. संजय बेंगाणी Avatar

    बात को कमाल की लाएं है आप जार्ज बुस साहब. क्या फर्क पड़ता है कोई आपको जितेन्द्र कहे 🙂
    और मुझे संजय.

    आपका
    -लादेन.

  3. आशीष Avatar

    कबीर कह गये है !
    Whats in the name !

  4. Amit Avatar

    वाह वाह, ही ही ही!! 😀

  5. समीर लाल Avatar

    बहुत बढ़िया जानकारी दी समीर भाई आपने, मजा आ गया.

    -ऐसे ही लिखते रहें-

    आपका जीतू

  6. समीर लाल Avatar

    🙂 वाकई नाम में क्या रखा है!! 🙂

  7. राकेश खंडेलवाल Avatar
    राकेश खंडेलवाल

    जाकी रही भावना जैसी
    नाम वही रख लीने वैसी
    जीतू लिखें , लिखें या नाहर
    ब्व्हाषा होगी संजय जैसी

  8. Tarun Avatar

    बहुत खुब 🙂

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *