नये हिन्दी ब्लागर बन्धुओ के लिये विशेष

अभी अभी मेरे को पता चला है कि कुछ हिन्दी ब्लागर बन्धु हमारे चिट्ठाकार ग्रुप के सदस्य नही बने है, मुझे जानकर बड़ा आश्चर्य हुआ, क्योंकि हमारा सारा वार्तालाप मुख्यतः चिट्ठाकार ग्रुप के इमेल पर ही होता है. नये ब्लागर्स की सुविधा ने लिये मै स्टैप बाइ स्टैप लिख देता हूँ, ताकि बाद मे आपको कोई परेशानी ना हो.

१. सबसे पहले तो आप अपना हिन्दी ब्लाग लिखे, इससे सम्बंधित सहायता के लिये यहाँ देखें.
२. अपने ब्लाग पर दूसरो के हिन्दी ब्लाग्स के लिंक बनाये, सहायता के लिये यहाँ देखें.
३. हिन्दी ब्लागर रिंग के सदस्य बनें, ताकि दूसरे लोग आपके ब्लाग पर आ सकें.
४. हिन्दी चिट्ठाकारो के ग्रुप की सदस्यता लें, ताकि वार्तालाप मे आप भी हिस्सा ले सकें.
५. हिन्दी चिट्ठाकारो के ग्रुप मे इमेल डालकर पंकज भाई से अक्षरग्राम की सदस्यता लें और कभी कभी चौपाल पर भी आकर अपने विचार व्यक्त करें.

इनमे से सारे के सारे स्टैप जरूरी है, यदि आपने इसमे से कोई भी एक स्टैप मिस किया है तो आज ही कर डालें.

किसी तकनीकी समस्या आने पर पहले सर्वज्ञ के कैसे करे सेक्शन को अवश्य देखें.समस्या का समाधान न होने पर चिट्ठाकारो के ग्रुप मे इमेल डालें.

अक्षरग्राम पर प्रयोग सूचना के विनिमय अथवा किसी उदघोषणा के लिये ही करें.
किसी निजी बातचीत के लिये अक्षरग्राम का प्रयोग मत करें.
किसी तकनीकी विषय पर जानकारी के पाने के लिये चिट्ठाकारो के ग्रुप मे इमेल डालें.

2 responses to “नये हिन्दी ब्लागर बन्धुओ के लिये विशेष”

  1. युगल मेहरा Avatar

    ये हम जेसे नये चिठ्ठाकारों के लिये उत्तम है।
    परंतु आपने मुझे बताया नहीं कि नारद पर हेडर फोटो कैसे भेजें?

  2. prevacid

    prevacid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *