वैसे तो मै नोकिया का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूँ। लेकिन क्या करूं, जिधर भी देखो गूगल के एंड्राइड आपरेटिंग सिस्टम का ही बोलबाला है। इसी के मद्देनज़र मोबाइल बदलने का फैसला हुआ। अब मसला था कि फोन कौन सा लें, उसके पहले यह देखना था कि कौन सा मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम लिया जाए। तो हमारी खोज शुरु हुई
कहानी फोन ऑपरेटिंग सिस्टम की।
शुरु के समय मे मोबाइल फोन जावा वाले सिस्टम पर ही आधारित हुआ करते थे, फिर नोकिया ने अपना सिम्बियन ऑपरेटिंग सिस्टम निकाला, जिसको जनता ने हाथो हाथ लिया। इसी बीच दूसरी कम्पनियां इसको टक्कर देने के लिए अपना अपना ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने मे जुट गयी। नतीजा एंड्राइड आया, जिसको गूगल ने विकसित किया और ओपेन सोर्स ने इसको सही दशा दी। उधर एप्पल के अपना आईफोन निकाला जो उसके अपने ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित था। इसको भी काफी सफ़लता मिली। फिर एक और कम्पनी ने ब्लैकबैरी निकाला। जो काफी लोकप्रिय हुआ। अपने बिल्लू भैया भी पीछे काहे रहते, वे भी विंडोज 7 पर आधारित मोबाइल आपरेटिंग सिस्टम ले आए, ये बात और है, पीसी पर विंडोज से हाथ जलाए हुए लोग, मोबाइल पर इसको नही देखना चाहते। इसके अलावा भी कुछ गिने चुने ऑपरेटिंग सिस्टम थे, लेकिन वो उतने उल्लेखनीय नही है। इन सभी के बीच जो ऑपरेटिंग सिस्टम उभर कर आए वो आईफोन और एंड्राइड ही है। आज भी दुनिया भर मे जितने भी मोबाइल एप्लीकेशन्स मिलेंगे, वो इन दोनो पर जरुर मिलेंगे। इस तरह अंतत: एंड्राइड को ही फाइनल किया गया।
Image Courtesy :louisvolant Caroline et Louis VOLANT (at Flickr)
समस्या थी, फोन कौन सा लें?
अब बारी थी फोन पसंद करने की। जिससे पूछो वो अपने अपने विचार बताता। सबके अपने अपने तर्क वितर्क थे। जो समस्या को समाधान की जगह और कनफ्यूजन कर देते। हमने अमितवे से पूछा तो वो एचटीसी की बात करता, कोई भारतीय कम्पनिययों के फोन लेने की वकालत करता, कोई आईफोन/ब्लैकबैरी की वकालत करता। हमने भी काफी सोच विचार किया और् आखिरी मे सैमसंग गैलेक्सी एस को फाइनल किया गया। कल ही ये फोन मेरे हाथ मे पहुँचा है, इसको इस्तेमाल करने के चक्कर में वीकेंड के बाकी काम करने से परहेज किया गया। फिर जनाब कल से लेकर आज तक, लगे पड़े है इस फोन को इस्तेमाल करने में। अभी तो फोन के सारे फीचर्स चैक किए जा रहे है। धीरे धीरे इसमे पारंगत भी हो जाएंगे।इस फोन के बारे मे विस्तृत समीक्षा अगली पोस्ट मे कर रहा हूँ।
जब तक आप लोग ये पोस्ट पढेंगे, तब तक मै इस फोन की समीक्षा लिख लेता हूँ। तो फिर तब तक आते रहिए और पढते रहिए आपका पसंदीदा ब्लॉग आप सभी का पन्ना।
Leave a Reply