आज का दिन एक अच्छी खबर लाया। आज गूगल की तरफ़ से एडसेंस की पहली कमाई ( 100 डालर) का चैक आ गया। मेरा पन्ना पर एडसेंस लगभग 20 फरवरी के आसपास लगाए गए थे। गूगल द्वारा भेजी गयी यह कमाई फरवरी से अप्रैल तक मेरा पन्ना पर दिखाए गए विज्ञापनों की आय है। मेरा पन्ना पर एडसेंस प्रायोगिक तौर पर लगाए गए थे। इस बारे मे विस्तार से एक पोस्ट पहले भी लिख चुका हूँ।
सबसे पहले मै अपने पाठकों का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिन्होने मेरा पन्ना पर विश्वास बनाए रखा। इस ब्लॉग पर पिछले कुछ महीनो तक प्रतिदिन लगभग 300 पाठक आते थे, आजकल यह संख्या 450 को भी पार कर गयी है। मेरा पन्ना पर पाठकों की बढती संख्या इस बात का सबूत है कि हिन्दी के पाठक बहुत तेजी से बढ रहे है। इस ब्लॉग पर आने वाले लोगों की संख्या किसी ब्लॉग एग्रीगेटर के बजाय, सबसे ज्यादा गूगल से आती है। मेरा पन्ना की तरफ़ से गूगल को पाठक भेजने और एडसेंस द्वारा कमाई करवाने का बहुत बहुत धन्यवाद।
मेरा पन्ना पर हुई पहली कमाई को मै अक्षरग्राम नारद सहायता कोष और अन्य एग्रीगेटरों के आर्थिक सहायता कोष मे देने पर गम्भीरता पूर्वक विचार कर रहा हूँ।
Leave a Reply