दुनिया की सबसे लम्बी बस

क्या आप जानते है दुनिया की सबसे लम्बी बस कौन सी है और कहाँ पर है? एक नजर नीचे डालिए जरा :

bigbus

इस बस मे 5 दरवाजे है, 40 सीटे है और 300 लोगों का भार ढो सकने मे सक्षम है। यह बस बीजिंग और हंगझू के बीच चलेगी।
ज्यादा जानकारी और इस बस के और चित्र देखने के लिए यहाँ पर जाइए

9 responses to “दुनिया की सबसे लम्बी बस”

  1. कमल शर्मा Avatar

    ऐसी बसों की भारत को बेहद जरुरत है, जहां जनसंख्‍या काफी है और संसाधन कम। कुछ ऐसी ही बसें भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनियों को भी बनानी चाहिए। मजा आ जाएगा, ऐसी बसों में यात्रा का।

  2. Poonam Avatar

    यहाँ की सडकें तो अभी इस बस के लायक नहीं हैं . इसलिये आपके चिट्ठे पर देख लिया अच्छा हुआ.

  3. संजय बेंगाणी Avatar

    हमारी सड़को पर मारूती 800 ही जैसे-तैसे घूम पाती है, ऐसे में ऐसे बसे तो…. 🙂

  4. समीर लाल Avatar

    🙂 भारत की सड़कों के लिये इसके पांच हिस्से भी कर डालें तो भी अभी तो मुश्किल ही है…आगे देखिये क्या होता है.

  5. ravish kumar Avatar

    भई यह बस रतलाम टू मुरैना या रांची टू लोहरदग्गा भी चले तो मज़ा आ जाए । जगत जानकारियां देते रहिए । बीस साल बाद यह बस भारत तो आ ही जाएगी । कम से कम तस्वीर देखने का श्रेय तो हासिल हो । रवीश , कस्बा

  6. नीलिमा Avatar

    हमारी सड़कें और ये बस, बस-बस अब बस करो

  7. अतुल शर्मा Avatar

    इसके लिए तो भारत में ऐसी सड़क बनानी पड़ेगी जिसमें कोई मोड़ न हो।

  8. SHUAIB Avatar

    बस का लाल रंग देख कर ऐसा लगा ट्रेन पट्री से उतर गई

  9. vijay wadnere Avatar

    सही दिक्खे है “बस” तो ..!!

    बाई द वे!

    इस तरह की “बस” अपने बंगलुरू में तो जाने कब से चल रही है. बस उसमे वो तीसरा (और अंतिम) भाग नहीं होता.

    याने “पौने-दो” “बस”.बीजिंग के भाई लोगों ने एक “अद्धा” और जोड़ दिया .. 🙂

    हाँ-हाँ-ठीक है-ठीक है…अपने यहाँ की “बस” इतनी “अच्छी” नही होती बस!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *