तुमने दिल की बात कह दी आज ये अच्छा हुआ
हम तुम्हें अपना समझते थे बड़ा धोखा हुआ
जब भी हम ने कुछ कहा उस का असर उलटा हुआ
आप शायद भूलते हैं बारहा ऐसा हुआ
आप की आंखों में ये आंसू कहां से आ गए
हम तो दीवाने हैं लेकिन आप को ये क्या हुआ
अब किसी से क्या कहें ‘इक़बाल’ अपनी दास्तां
बस ख़ुदा का शुक्र है जो भी हुआ अच्छा हुआ
-इकबाल अजीम
Leave a Reply