तकनीक से यारी: मेरी ज़िद, मेरा सफ़र और मेरा भविष्य
एक ज़माना था, जब हम लोग हिन्दी में ब्लॉग लिखा करते थे… तब लोग कहते थे कि यह समय की बर्बादी है… लेकिन हमने समय रहते तकनीक की नब्ज़ को पहचाना। यूनिकोड को अपनाकर इन्टरनेट पर हिन्दी के योगदान में हाथ बंटाया और बहुत कुछ गूगल के साथ भी काम किया। वह दौर सिर्फ लिखने का नहीं, बल्कि डिजिटल क्रांति में अपनी भाषा की जगह बनाने का था।
ऐसा ही कुछ तब भी हुआ, जब मैंने अपने बसे-बसाए पारिवारिक चार्टर्ड एकाउंटेंसी (CA) वाले करियर को भूलकर कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की अनजानी राह चुनी… तब भी समाज में बहुत हो-हल्ला हुआ… लोगों के लिए एक सुरक्षित करियर को छोड़ना पागलपन था। लेकिन मैं अपनी ज़िद पर अडिग रहा… अपने सपनों के लिए शहर छोड़ा, सुख-सुविधाएं छोड़ीं और सफलता की एक नई इबारत लिखी।
आज दुनिया AI के शोर से भरी है, लेकिन मेरा और AI का साथ बहुत पुराना है। शायद 2018 में ही मैंने एक AI प्रोजेक्ट के लिए हाथ बंटाया था… जिसे एनडीए की बाध्यता के कारण मैं कभी सार्वजनिक नहीं कर पाया। फिर आया 2019-20 का वह समय, जब पूरी दुनिया घरों में कैद चने के दाने गिन रही थी… उस वक्त मैं Python के साथ ‘डेटिंग’ कर रहा था। उसी दौर ने मुझे सिखाया कि कोड की एक लाइन कैसे घंटों का काम सेकंडों में बदल सकती है।
आज मेरा जुनून कोडिंग से आगे बढ़कर Automation तक जा पहुँचा है। n8n और Make.com जैसे टूल्स के साथ जब मैं जटिल वर्कफ़्लो बुनता हूँ, तो लगता है जैसे भविष्य को अपनी उंगलियों पर नचा रहा हूँ। गूगल शीट्स से लेकर API इंटीग्रेशन तक, मेरा पूरा डिजिटल ईकोसिस्टम अब एक ऑटोमेटेड मशीन की तरह काम करता है। यही वह ताकत है जो तकनीक को जल्द अपनाने (Early Adoption) से मिलती है।
कहने का मतलब सिर्फ इतना है कि आप तकनीक को जल्द ही चुनो… हो सकता है आपका चुनाव कभी गलत साबित हो, क्योंकि प्रयोग हमेशा सफल नहीं होते… लेकिन समय के साथ चलना अनिवार्य है। लोग अक्सर बुढ़ापे के लिए बागवानी और सोशल सर्विस का चुनाव करते हैं… मैं वहां भी AI को ही चुनूंगा।
अगर मैं कल बागवानी भी करूँगा, तो वह भी स्मार्ट होगी… वहां भी सेंसर्स और AI तय करेंगे कि पौधों को क्या चाहिए। क्योंकि मेरे लिए AI सिर्फ एक प्रोग्राम नहीं, एक जीवनसाथी है। AI वर्तमान है और भविष्य भी… जितना जल्दी आप इससे यारी करेंगे, जीवन की रेस में उतना ही सफल होंगे।
#MyStory , #AILife , #PythonDeveloper , #HindiBlogging, #Automation, #EarlyAdopter, #n8n, #DigitalTransformation









