अभी दिसम्बर में ही भारत से लौटा था, लेकिन फिर से प्रोग्राम बन रहा है, इस बार जून-जुलाई के महीने में। सोच रहा हूँ इस बार फ़ैमली को दक्षिण भारत की यात्रा करा दूं, लेकिन अभी कुछ भी डिसाइडेड नही है, मेरे पास तीन आप्शन है:
- दक्षिण भारत (15 दिन)
- सुदूर पूर्व (7 दिन) : सिंगापुर,थाईलैन्ड और मलेशिया
- श्रीलंका (7 दिन)
श्रीलंका तो दौड़ से बाहर हो गया है, लिट्टे और श्रीलंका सरकार की वजह से, बचा साउथ इन्डिया या सिंगापुर वगैरहा।अब मै ठहरा इन्टरनैट प्राणी, इसलिए सब कुछ अपने ब्लॉग पर लिख देता हूँ, सुझाव भी बहुत अच्छे आते है।आप लोग कुछ सुझा सकते है क्या? वैसे फ़ैमली की इच्छा दक्षिण भारत देखने की है, इसलिये मैने कुछ सूची बनाई है :
- कोचीन
- मुन्नार
- त्रिवेन्द्रम
- कोवलम
- कन्या कुमारी
- मदुरैई
- कोडाइकनाल
- ऊटी
- मैसूर
- बैंगलौर
आप लोगों की सहायता चाहिए, मेरे पास कुछ 15 दिन है, और मुझे वापस भोपाल पहुँचना है।तो शुरु हो जाइये, सहायता करने के लिये।सहायता और सुझाव के लिये एडवान्स मे ही ही धन्यवाद।
Leave a Reply