गूगल एडसेंस हिन्दी की आहट

लगभग सभी चिट्ठाकारों की तमन्ना है कि गूगल एडसेंस से कुछ कमाई हो, लेकिन गूगल नए हिन्दी चिट्ठों को रजिस्टर ही नही कर रहा। ऐसा इसलिए है कि गूगल पहले हिन्दी के ज्यादा से ज्यादा एडसेंस विज्ञापन जुगाड़ कर लेना चाहता है। जैसा कि आपको पता ही है, गूगल ने अपने गुड़गाँव मे एडवर्ड्स (विज्ञापन दाताओं के लिए एडसेंस विज्ञापन) मार्केटिंग के लिए आफिस खोला है। उसी सिलसिले को आगे बढाते हुए, गूगल ने एडवर्डस की भुगतान के लिए कई चैक, आनलाइन ट्रांसफ़र और कई भुगतान कम्पनियों के साथ हाथ मिलाया है। उम्मीद है गूगल को कई छोटे धन्धा करने वाले लोगों से विज्ञापन मिलेंगे। ये विज्ञापन अंग्रेजी के साथ कई भारतीय भाषाओं मे भी होंगे। जैसे ही गूगल के पास अच्छे खासे हिन्दी विज्ञापन हो जाएंगे, उसका एडसेंस हिन्दी का प्रोडक्ट लांच हो जाएगा। बस तब तक सब्र रखिए और अपने अपने ब्लॉग पर हिट्स बढाने का इंतजाम कीजिए, लेकिन हाँ सही तरीके से क्योंकि गूगल बाबा की सभी पर कड़ी नजर है।

[Tags] Hindi, India, Google, Adsense, Adwords, Advertisement, गूगल, भारत, हिन्दी, एडसेंस, एडवर्ड्स, विज्ञापन [/Tags]

7 responses to “गूगल एडसेंस हिन्दी की आहट”

  1. कमल शर्मा Avatar

    गुगल की घोषणा का सभी का इंतजार है। सारी चीजों से ऊपर कमाई।

  2. Sanjeeva Tiwari Avatar

    धीरज तो घरे है बडे भाई, आप लोगों ने कहा तो लगा लिये हैं, और अनुभव भी कहता है कि धीर में खीर है । संभावना तो हमें भी अपने खाते के बढते ग्राफ को देख कर हो ही रही है, हो भी क्यों न, उम्मीद पे दुनिया कायम है ।

  3. अनूप शुक्ल Avatar

    धरे हैं धीरज भी !

  4. हर्षवर्धन Avatar

    बहुत बढ़िया खबर दी है आपने। देखते हैं कब तक हिंदी में ‘विज्ञापन’ सेंस आता है।

  5. Kuldeep Avatar

    मुझे तो कम ही उम्‍मीद है कि Google हिन्‍दी Bloggers को भी विज्ञापन देगा।

  6. shahi Avatar

    bhai, wah kya bat batai he aapne. mujhae aap se puchna he ki aap ka blog to hindi me he phir bhi is par google adsense ke ad dkhai de rahe hain. kese?

  7. Parveen Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *