हिन्दी चिट्ठाकारी के बहुत सारे ब्लॉगर,ब्लॉग लिखते लिखते गुम गये है। हमने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी है, पुलिस बोलती है कि उनके फ़ोटो वगैरहा भेजो। अब कहाँ से भेजो, हो तभी तो भेजें। तो उन्होने हमे एक साइट टिका दी, और बोले कि जाओ बेटा गुमशुदा ब्लागर के स्केच बनाओ। अब हम अकेले तो बना नही सकते आप भी थोड़ी मदद कीजिये।
साइट ये रही
कुछ गुमशुदा ब्लॉगर है
- ठेलुआ
- रमण कौल
- विजय ठाकुर
- लखनवी
- बनारसी
- प्रेम पीयूष
- ब्रजवासी
अब देखते है, सबसे पहले कौन स्केच बनाता है इन खोये हुए ब्लॉगरों के।
Leave a Reply