भई कुवैत मे अब स्कूल बन्द (तीन महीने के लिए, गर्मी की छुट्टियां) होने वाले है इसलिए हर तरफ़ छुट्टी वाला माहौल दिखने लगा है। हर बन्दा यही सोचता है कि इस बार कहाँ जाएं। आफिस मे भी हम अपनी छुट्टियों के लिए अर्जी दे ही चुके है। लेकिन अभी भी मूड नही बना कि किधर जाएं। यूरोप की तरफ़ तो काफी घूम लिए, अब सोचा है कि ईस्ट की तरफ़ निकला जाए। लेकिन परेशानी ये है कि गर्मी उधर भी होगी, ह्यूमिडिटी कुछ ज्यादा ही होगी, लेकिन करें तो क्या करें।?
खुले विकल्प
पूर्व बोले तो बहुत बड़ा है पूर्व, म्यानमार से लेकर जापान तक पूर्व ही पूर्व है। काफी छानबीन और एयरलाइन्स और ट्रेवल एजेन्ट्स के लुभावने आफर सुनकर इन तीन जगहों का विचार बनाया है:
१) पहला आप्शन :भारत
अपना देश सबसे प्यारा, पहाड़ नदियां, झरने, रेगिस्तान सब कुछ तो है यहाँ, इसलिए सबसे पहला आप्शन तो अपना देश ही है, लेकिन जाएं तो जाएं कहाँ? हर जगह तो घूम लिए, नार्थ ईस्ट को छोड़कर। भारत जाएंगे और रिश्तेदारों नातेदारों के यहाँ मिलने मिलाने मे ही पंद्रह दिन गुज़र जाते है। फिर खुदा ना खास्ता अगर किसी को हवा लग गयी कि हम भारत भ्रमण पर जा रहे है तो अर्जियां मिलनी शुरु हो जाएगी, मुझे भी ले चलो वाली। ले जाने मे कौनो दिक्कत नही, परेशानी तब आत है कि हम छुट्टियां मनाने और रिलेक्स होने जा रहे है भई, हम वहाँ भी हम टूर मैनेजमेन्ट करते नजर आए तो अपने घर मे ही ना भले है। खैर इस समस्या से तो निजात पा ही लेंगे। भारत मे भी कोई अच्छा अनुछुवा स्थल हो तो बताइएगा।
२) दूसरा विकल्प : सुदूर पूर्व
दूसरा विकल्प है कि हम मलेशिया, सिंगापुर और थाईलैंड की यात्रा पर निकल जाएं। पंद्रह दिन भारत मे गुजार कर बाकी दिन वहाँ निकाले जा सकते है। इसमे भी समस्या यह है कि शुरु कहाँ से करें थाईलैंड से या सिंगापुर से। जून-जुलाई के मौसम में वहाँ तो वैसे ही ह्यूमिटी बहुत होती है। क्या करें। वैसे इस साल मलेशिया का टूरिज्म साल है, सो सुविधाएं तो और अच्छी होंगी। मौसम तो इन सब जगह एक सा ही होगा। इसलिए मौसम से क्या डरना, पानी से निकलेंगे ही नही।
३) आखिरी रास्ता : आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
एक विकल्प आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का भी खुला हुआ है। सुना है गोल्डकोस्ट अच्छी जगह है फैमिली हालीडेज के लिए। लेकिन आस्ट्रेलिया, सुनकर भी बहुत दूर लगता है। फिर अगर वहाँ तक गए, और पूरा आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ना घूमा तो क्या फायदा। फिर दस-पंद्रह दिन काफी होंगे आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड घूमने के लिए? फिर खाने पीने की दिक्कतें, जेब के उधड़ने का डर। इन सब उधेड़बुन मे लगे हुए है।
पत्नी और बच्ची का वीटो :
लो जी, अभी हम आपसे सलाह लेने कि लिखकर ड्राफ़्ट बनाया ही था कि पत्नीजी और बच्ची ने वीटो पावर प्रयोग कर दिया है, ठीक उसी तरह जैसे अमरीका, इजराइल को बचाने मे प्रयोग करता है। अब वो लोग तो अड़ गए है कि जाएंगे तो मलेशिया,सिंगापुर (थाईलैंड स्किप करा रहे है) ही। अब हम का करें, हम अभी भी किसी तरह से थाईलैंड को जोड़ने की कोशिश मे है, काहे? सब कुछ यही लिख देंगे का? आप भी ना…..अरे भाई वहाँ महात्मा बुद्द के मंदिर है, इतने अच्छे अच्छे साइट्स है देखने को और तो और थाई खाना भी तो चखना है ना। तो जनाब डेस्टीनेशन तो कन्फ़र्म हो गया। अब कोई भाई मलेशिया और सिंगापुर वाला हो तो सहायता करो भई। कहाँ से शुरु करें, कहाँ खत्म करे, ७,८ दिन का टूर बनाएं कि १३, १४ दिन का? खुद घूमॆं या कोई पैकेज टूर ले लें। किस जगह कित्ते दिन बिताएं। रोड ट्रिप लें कि नही। ना ना, किसी लोनली प्लानेट का लिंक मत टिकाइएगा, ऊ जगह हम सब टहल आएं है।
तो भई इस निरीह प्राणी की मदद करो, जानकारी जुटाओ और बताओ कि कैसे टूर बनाया जाए। इन्तज़ार मे…….
Leave a Reply