कुवैत मे काम करने वाले, बाहर से आये लोगो मे, सबसे ज्यादा भारतीय है. इसमे ज्यादातर तो केरल से आये हुए मलयाली भाई है, इन लोगो की अपनी कई संस्थाये है. अपने उत्तर भारत से भी काफी लोग कुवैत मे काम करते है, इनकी अपनी संस्था है, उपकार
उपकार संस्था, भारतीय दूतावास के संरक्षण मे काम करती है. उपकार हमारे उत्तर प्रदेश और उत्तरांचल से आये हुए भारतीयो के सदस्यों के कल्याण,मनोरंजन और सूचना के लिये सतत प्रयत्नशील है.संस्था अपने सदस्यों को एक मंच प्रदान करती है. सदस्यों के लिये सामूहिक मिलन एव सांस्कृतिक समारोह भी आयोजित किये जाते है.इसके अतिरिक्त अनेक प्रतियोगिताये भी आयोजित की जाती है ताकि सदस्यो एवं उनके परिवार वालो के छिपी प्रतिभाओ को बाहर लाया जा सके और सारे सदस्यों के बीच मे परिवार जैसा संवाद कायम किया जा सके.खाकसार भी इस संस्था का सदस्य है.
संस्था की अध्यक्षता डा.अशोक मित्तल के काबिल हाथो मे है, और उपकार के कार्यकारणी मन्डल मे कुवैत मे बसे भारतीयों के जाने माने चेहरे है, इनमे डाक्टर,प्रबन्धक,व्यवसायी,इन्जीनियर और अन्य पेशेवर लोग शामिल है.
संस्था की अपनी वैब साइट भी है, इसके लिये यहाँ क्लिक कीजियें.
Leave a Reply