कागज का केक

कभी कभी आपको आफिस मे बैठकर जबरदस्त भूख लगे, और सब्र ना हो तो क्या करें?
एक नया उपाय है, इन साहबान की माने तो आप इनसे इनका डिजाइन किया हुआ इंकजैट प्रिन्टर और खाने योग्य कागज खरीदें. और फिर इनकी बैबसाइट पर जाकर अपनी पसन्द के केक को पसन्द करे और बस प्रिन्टिंग का आर्डर करें,
Cake

केक आपके इंकजैट पर प्रिन्ट हो जायेगा और आपको आपके केक का पूरा पूरा स्वाद आयेगा, कैसे? अरे भाई जो कागज है वो सोयाबीन और दूसरी खाने योग्य चीजों से बना है और इंकजैट मे प्रयोग की गयी स्याही भी सब्जियों और फलों के रस से बनी है. है ना मजेदार चीज!

अब ये भाईसाहब अपने इस अविष्कार का पेटेन्ट कराने के फिराक मे घूम रहे है.फिर जल्दी ही लोग अपना जन्मदिन आनलाइन मनायेंगे.

3 responses to “कागज का केक”

  1. विजय ठाकुर Avatar

    वाह बड़ा ही दिलचस्प पीस आफ न्यूज़ है ये तो। किसी भाई साब को इसी तरीक़े के और आइडिया अपनाने चाहिए। मसलन…अच्छा छोड़िये जाने दीजिए मसलन बताने पे जनता उसे भी पेटेंट करवा लेगी तो? हम तो गये न काम से!

  2. तरूण Avatar

    जितने जल्दी पेटेंट करा ले उतना अच्छा नही तो कहीं ऎसा ना हो कि कॉपी वाला माल पहले बिकने लगे॥

    गुरू लोगों एक कहानी लिखनी शुरू की है, आप लोगों की टिप्पणी का आकांछी हूँ, अगर सही लग रही हो तो अंजाम तक पहुँचाऊँ॥

  3. temovate

    temovate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *