ऐसे होते है भारत माँ के सपूत

भारत का विकास उसके गाँवो के विकास मे छिपा है। हमारे गाँव सुखी और खुशहाल होंगे तो देश तरक्की के नए नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। हमे भारत को तरक्की की राह पर आगे ले जाने के लिए ना तो लूट-खसूट मे लगे राजनेता चाहिए जिनमे इच्छाशक्ति की कमी है और ना ही इनके इशारे पर नाचती अक्षम सरकारी मशीनरी। इस देश को आगे ले जाने के लिए हमे भारत माँ के इलेंगो जैसे सच्चे सपूत चाहिए। इलैंगो ने कूतंबाकम(तमिलनाडू) के पहले मैकेनिकल इंजीनियर होने का गौरव हासिल किया लेकिन इन्होने गाँव के विकास को अपने व्यक्तिगत हितो से ऊपर रखते हुए, अपनी सरकारी नौकरी को तिलांजलि दी और गाँव मे ही बसे रहे। गाँव की खुशहाली के लिए काम किया और पंचायत चुनावों मे खड़े हुए।

इन्होने अपनी दूरदर्शिता से, दलित बहुल इस गाँव का नक्शा ही बदल दिया। अपनी कोशिश और ग्रामीणों के सहयोग से उन्होंने गांव को विकास के पथ पर अग्रसर किया। इलिंगो ने भेदभाव की काट शिक्षा से निकाली और शिक्षा पर ज्यादा से ज्यादा जोर दिया। किसी भी गाँव की दुर्गति तब शुरु होती है जब वहाँ के युवा रोजगार के अभाव मे या तो अपराध की शरण मे चले जाते है अथवा शहरों की ओर पलायन कर जाते है। बेरोजगारी दूर करने के लिए इलिंगो ने लघु उद्योगों को बढावा दिया। इनके अथक प्रयासो का ही परिणाम है कि इस गाँव मे बड़े पैमाने पर उर्जा बचाने वाली लैंप, मिट्टी तेल के स्टोव और प्राथमिक सहायता पट्टियां बनाई जाती हैं। अब यहां से कोई काम की तलाश में बाहर नहीं जाना चाहता। यही नहीं इलंगो के प्रयासों से यहां सामाजिक समभाव की मिसाल पेश करते हुए सन 2000 में समतुअपुरम नाम के 100 मकान बनवाए गए। इसमें हर एक दलित मकान के साथ दूसरी जाति के लोगों को घर दिया गया।

भारत के इस आदर्श गाँव मे कुछ दिन गुजारना चाहेंगे आप? तो आइए इस ब्लॉग पर विजिट करें। हिन्दी मे समाचार पढने के लिए यहाँ पर क्लिक करें।

[Tags] Hindi, India, Lead India, हिन्दी, भारत, सच्चे सपूत [/Tags]

6 responses to “ऐसे होते है भारत माँ के सपूत”

  1. ravindra prabhat Avatar

    सोलह आने सच कहा आपने , आपकी बातों में दम है भाई !

  2. सुनील Avatar

    कूतंबाकम का चिट्ठा तो अच्छा है पर वह लोग इसकी कुछ तस्वीरें भी लगाते तो अच्छा लगता.
    सुनील

  3. Anunad Singh Avatar

    इस महान सपूत से परिचय करवाने के लिये साधुवाद!

  4. अनूप शुक्ल Avatar

    वाह, क्या बात है।

  5. हर्षवर्धन Avatar

    ऐसी कहानियां प्रेरित करती हैं।

  6. vikas Avatar

    सही कहा अपने हमारे देश का विकास गावों की साथ लिए बिना नही हो सकता. प्रेरित करने वाली पोस्ट है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *