ये भी कोई खबर हुई भला? एक नए शोध के अनुसार, मोटे लोगों की संगति करने से आप भी मोटापे के शिकार हो सकते है। शोधकर्ताओं के अनुसार जाने अंजाने आपके आस पास रहने वाले मोटे लोगों का असर आपकी सेहत पर भी पड़ सकता है। उम्मीद है कि आपका वजन भी बढ जाए। यार बात कुछ हजम नही हुई।
अगर इस शोध मे मोटे लोगों के विचारों की वजह से उनके आसपास के लोगों का वजन बढता है तो फिर तो ये बहुत खतरनाक हुआ। क्योंकि वजनी ब्लॉगरों के कारण ढेर सारे लोग मोटापे के शिकार हो सकते है। यदि ऐसा हुआ तो एक सार्वजनिक चेतावनी जारी करनी पड़ेगी कि सभी पाठक अमित गुप्ता और समीर लाल जैसे वजनी ब्लॉगरों से लोग सावधान हो जाएं, अन्यथा अपने मोटापे के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
समीर लाल के नाम पर याद आया कि आगामी 29 जुलाई को समीर भाई पूरे पूरे xx वर्ष के हो जाएंगे (आप क्या समझे थे, हम उनकी सही उमर बता देंगे यहाँ पर, उसके बाद मुझे क्या क्या जिल्लत झेलनी पड़ती इसका अंदाजा है आपको?)। समीर भाई को जन्मदिन को ढेर सारी बधाईयां। सभी चिट्ठाकारों से निवेदन है कि समीर भाई को जन्मदिन बधाई अवश्य दें, और केक के पैसे भी अवश्य मांगे।
जहाँ तक मेरा मानना है कि मोटापा बढने के कुछ कारण हो सकते है, जैसे खान-पान मे नियंत्रण ना रखना, मेहनत वाले काम ना करना, ज्यादा टीवी देखना, या फिर कोई बीमारी। मोटापा घटाने के लिए अधिक से अधिक पानी पीजिए, व्यायाम करिए, खान-पान पर नियंत्रण रखिए और टीवी कम देखिए। रही बात संगति से मोटापा बढने के शोध की, मेरा मानना है कि किसी की संगति से मोटापा बढने के चांसेस बहुत कम है। आपका क्या सोचना है इस बारे में?
Leave a Reply