लो जी, एनडीटीवी वाले भी हिन्दी पोर्टल बनाकर पेश कर रहे है। पेश है एनडीटीवी खबर। एक के बाद एक हिन्दी पोर्टल आने शुरु हो गए है। पहले याहू, फिर एमएसएन, गूगल न्यूज, जोश18, बिजिनेस स्टैंडर्ड हिन्दी और अब एनडीटीवी खबर, चलो हिन्दी के नए नए पोर्टल आने से हिन्दी मे लिखने/पढने वालों का तो भला होगा ही। इन सभी मे अभी तक जोश18 ने ही अपनी जगह लोगो के दिलो मे कायम की है। बाकी सभी अभी भी पाठकों मे पैठ बनाने के लिए सघर्ष कर रहे है।
हिन्दी के नए नए पोर्टल आने से हिन्दी चिट्ठाकारों और हिन्दी लिखने वालों को भी रोजगार मिलने के अच्छे अवसर है। तो फिर जुट जाइए…अपने लेखन मे, आपकी लेखनी की व्यवसायिक पहचान के दिन आ गए है……
[Tags] पोर्टल, हिन्दी, भारत, सूचना, Portal, Hindi, India, Information, NDTVKhabar [/Tags]
Leave a Reply