एक और हिन्दी पोर्टल : एनडीटीवी खबर

लो जी, एनडीटीवी वाले भी हिन्दी पोर्टल बनाकर पेश कर रहे है। पेश है एनडीटीवी खबर। एक के बाद एक हिन्दी पोर्टल आने शुरु हो गए है। पहले याहू, फिर एमएसएन, गूगल न्यूज, जोश18, बिजिनेस स्टैंडर्ड हिन्दी और अब एनडीटीवी खबर, चलो हिन्दी के नए नए पोर्टल आने से हिन्दी मे लिखने/पढने वालों का तो भला होगा ही। इन सभी मे अभी तक जोश18 ने ही अपनी जगह लोगो के दिलो मे कायम की है। बाकी सभी अभी भी पाठकों मे पैठ बनाने के लिए सघर्ष कर रहे है।

NDTVKhabar

हिन्दी के नए नए पोर्टल आने से हिन्दी चिट्ठाकारों और हिन्दी लिखने वालों को भी रोजगार मिलने के अच्छे अवसर है। तो फिर जुट जाइए…अपने लेखन मे, आपकी लेखनी की व्यवसायिक पहचान के दिन आ गए है……

[Tags] पोर्टल, हिन्दी, भारत, सूचना, Portal, Hindi, India, Information, NDTVKhabar [/Tags]

2 responses to “एक और हिन्दी पोर्टल : एनडीटीवी खबर”

  1. अनूप शुक्ल Avatar

    सही खबर है।

  2. विस्फोट Avatar

    मैंने तीन दिन पहले यह खबर दी तो लोगों ने कहा कि पुरानी खबर दे रहे हो. देखिए आपको क्या-क्या सुनना पड़ता है. थोड़ी समीक्षा भी करनी चाहिए थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *