इन्डीब्लॉगीज २००५


indibloggies2005

तो जनाब हो जाइये तैयार, क्योंकि अपने देबाशीष भाई फिर से लेकर आ गये हैं, इन्डीब्लॉगीज अवार्ड २००५। इस बार ये अवार्ड इन्डीब्लॉगीज की अपनी नयी नवेली वैबसाइट पर आयोजित होंगे। यह अवार्ड प्रतिवर्ष भारतीय ब्लॉग मन्डल मे विभिन्न श्रेणियों मे दिये जाते है। ये अपने आप मे एक अनूठा आयोजन है।पिछली बार हिन्दी ब्लॉगमन्डल से चिट्ठा विश्व और अतुल भाई के रोजनामचा को अपनी अपनी श्रेणी मे प्रथम पुरस्कार मिला था।

indibloggies

इस बार की प्रतियोगिता मे इन श्रेणियों मे अवार्ड दिये जायेंगे। यदि आप भी इसमे सहयोग करना चाहते है आपका स्वागत है। हाँ तो फिर देर मत कीजिये, इन्डीब्लॉगीज को भी विभिन्न प्रायोजको की जरुरत है।

indibloggies

तो फिर आप तैयार है ना?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *