हमारी पिछली पोस्ट पर सुजाता जी ने टिप्पणी की थी कि आलसी और कामचोर लोगों के लिये क्या उपाय है। वे कमेन्टियाई थी कि:
अरे !!
पहली झलक मे तो हमने पढ लिया …..
“कामचोरों से निबटने के लिए….”
ऐसा कोई डिवाइस हो तो वह भी बतारएँ, हम बडे कामचोर हैं।
🙂
लो जी, पाठकों की बेहद मांग पर पेश है आलसी और कामचोर लोगों के लिए बहुत शानदार उपाय। लंदन मे भी काफी आलसी लोग रहते है, उन्ही लोगों को ध्यान मे रखते हुए, एक नया साबुन बाजार मे आया है जिसका नाम है “शावर शॉक”, इस साबुन में दो कप कॉफ़ी जितनी कैफीन है, जो किसी भी बन्दे को तरोताजा करने के लिए काफी है। जैसे ही साबुन के माध्यम से कैफीन त्वचा से मिलेगी, वैसे ही बन्दा अपने को तरो ताजा महसूस करेगा। पिपरमेंट की महक वाला साबुन इतना तेज है कि पाँच मिनट मे ही असर दिखाने लगता है।
कम्पनी का दावा है कि आलसी और कामचोर (वैसे मेरे विचार मे ये दोनो अलग चीजे होती है) लोगों के लिए यह साबुन बहुत कारगर साबित होगा। लेकिन भाई उनका क्या जो नहाते ही नही…..ये कम्पनी नहलाने के लिए तो अपने बन्दे/बंदिया भेजने से रही (वैसे आइडिया बुरा नही है।) तो भई वे लोग निराश ना हों, उनके लिए पेश है हमारा स्नान महत्ता वाला लेख। आशा है सुजाता जी की जिज्ञासाएं शान्त हुई होंगी। साबुन को मंगवाने के लिए लाजिस्टिक सपोर्ट के लिए फुरसतिया को पकड़ा जाए, सुना है इनकी एक चैट फ्रेन्ड लंदन मे भी रहती है। (वैसे सुनी सुनाई बातों पर विश्वास नही करना चाहिए..)
Leave a Reply