आज फिर उन का सामना होगा


आज फिर उन का सामना होगा
क्या पता उस के बाद क्या होगा

आस्मां रो रहा है दो दिन से
आप ने कुछ कहा सुना होगा

दो क़दम पर सही तेरा कूचा
ये भी सदियों का फ़ासला होगा

घर जलता है रौशनी के लिए
कोई मुझसा भी दिल जला होगा
-सबा सिकरी

One response to “आज फिर उन का सामना होगा”

  1. sanjay Avatar

    दिल तुम्हारा दर्द उसका

Recent Posts

Social Media

Advertisement