अक्सर लोग मुझसे पूछते है कि आपने पीएचपी कहाँ से सीखी, अरे भई, इन्टरनैट से सीखी और कहाँ से। अब इस उमर मे तो किसी इन्स्टीट्यूट मे तो जाने से रहे। तो जनाब आप भी पीएचपी सीख सकते है। बहुत आसान है।इस बारे मे मैं एक विस्तृत लेख लिखूंगा, पहले पहल तो आप ये इबुक डाउनलोड कर लो, फ़्री मे बंट रही है लपक लो।
ये रहा लिंक, बाद मे मत कहना बताया नही।
Leave a Reply