अभी पिछले दिनो मैंने अपना फोन बदला था, सैमसंग गलक्सी एस से सैमसंग गलक्सी एस2, हिन्दी का सपोर्ट न पिछले एण्ड्रोइड फोन मे था न इसमे। बहुत सारे जतन करके देखे, लेकिन कोई तरीका काम नहीं आया। सारे तरीको में आपको अपने फोन को रूट करना होता था, जिसके कारण आपकी वारंटी खतम होने का डर था, इसलिए सारे तरीके वहाँ पर जाकर रुक जाते थे। आज थोड़ा समय था, इसलिए मैंने सोचा चलो कुछ जुगाड़ ट्राई करते हैं।
सबसे पहले तो आपको आवश्यक एप्लिकेशन के बारे में बता दें।
- fontomizer SP
- Go Keyboard
- Go Keyboard for Hindi
- Go SMS Pro
- Akshar TTF(Will be installed by Fontomizer itself)
- Hindi HinKhoj Dictionary
(ये सारे एप्लिकेशन आपको एंडरोइड मार्केट में फ्री में उपलब्ध हैं।)
![]() |
From MeraPannaPhoto |
- सबसे पहले तो आप हिंदीखोज वाला एप्लिकेशन लगा दीजिये, जिसके लगाने से आपके मोबाइल में मंगल फॉन्ट आ जाएगा।
- उसके बाद आप गो-कीबोर्ड और गो-कीबोर्ड हिन्दी स्थापित कर दीजिये।
- गो-कीबोर्ड की सेटिंग में जकर, हिन्दी को इनेबल कर दीजिये। यह आपके लिए एक शब्दकोश भी डाउन-लोड कर देगा।
- अब बारी आती है, fontomizer SP की, इसको स्थापित करिए, ये आपके लिए हिन्दी फॉन्ट अक्षर टीटीएफ़ स्थापित कर देगा।
- अब मोबाइल की सेटिंग में जाकर अक्षर फॉन्ट को डिफ़ाल्ट फॉन्ट कर दीजिये। इस से मोबाइल पर हिन्दी दिखने लगेगी।
एसएमएस के लिए आपको Go SMS Pro स्थापित करना होगा, सेटिंग में जाकर Scan Font Package करिए, फिर हिन्दी खोज को सिलैक्ट करके मंगल फॉन्ट को लगा दीजिये। ये आपको दो जगह पर करना होगा, बस फिर अपनी सेटिंग एनेबिल करिए और हिन्दी लिखिए/पढ़िये। बिना किसी दिक्कत के।
समस्या : अभी भी एक समस्या है, वो है, हिन्दी में मात्रा का सही नहीं दिखाना, कुछ शब्दो में हिन्दी की मात्रा सही से नहीं दिखती, जहां भी आधे शब्द है, अथवा ई की मात्रा है, वहाँ पर दिक्कत है, ये दिक्कत गूगल की तरफ से है, उसमे गूगल बाबा ही कुछ कर सकते है, लेकिन फिर भी ना होने से कुछ होना तो भला है, है कि नहीं?
विस्तृत जानकारी स्क्रीनशॉट के साथ जल्द मेरे जुगाड़ी ब्लॉग पर उपलब्ध है।
Leave a Reply