आइये इससे पहले जान ले कि ब्लाग होता क्या है.
ब्लाग क्या है?
अब इस विषय पर बहुत सारे विद्वानो मे मतभेद है, कोई कहता है कि ये दिल की भड़ास है, कोई कहता है कि पत्रकारिता की तरफ बढाया गया पहला कदम है, कोई मानता है कि दिल के गुबारो को साफ करने का साधन है, कोई कहता है दिनचर्या की डायरी है,कोई सोचता है कि ब्लाग अपने जैसे विचारो को व्यक्त करने का एक मंच है. मेरी नजर मे तो ब्लाग लिखना अपने विचारो को जन जन तक पहुँचाना है. आज जब इन्टरनैट ने दुनिया को एक छोटे से गाँव मे तब्दील कर दिया है, ब्लाग के जरिये आपके विचारो को एक नया और प्रभावशाली माध्यम मिल गया है.इस राह मे आपको अपनी तरह के अन्य राही मिलते है जिनकी संगत और मित्रता से आपकी शैली और सोच विचार मे दिनो दिन परिवर्तन आता है, आपकी लिखने की कला का दिनोदिन विकास होता है.
अपना ब्लाग कैसे शुरु करें?
ब्लाग लिखने के लिये सबसे अच्छी चीज यह है कि इसके लिये आपको किसी तकनीकी ज्ञान की जरूरत नही है और ना ही किसी तरह के पैसा खर्च करने की, बस जरूरत है तो इच्छा शक्ति की, विचारो के प्रवाह की और थोड़े से समय की. मेरे ख्याल से ब्लाग लिखने के लिये सबसे सुगम और सरल साधन ब्लागर/ब्लागस्पाट ही है. बस अपना एकाउन्ट बनाइये और शुरु हो जाइये… किसी समस्या के आने पर हम लोग तो है ही ना.
सिलसिलेवार ब्योराः
-
ब्लागर पर विजिट कीजिये
अपना लागिन बनाइये
अपना टैम्पलेट पसन्द करिये
और शुरु हो जाइये.
आपकी सारी समस्याओ और शंकाओ का समाधान यहाँ पर हिन्दी मे किया गया है, इसे जरूर देखें.
विचारो को प्रवाहित होने से रोकिये मत, उन्हे दूसरो के साथ बाँटिये और दिखा दीजिये दुनिया को कि आप के अन्दर भी एक छिपा हुआ प्रतिभावान लेखक मौजूद है और आप भी अपने विचारो को प्रभावशाली तरीके से रख सकते है. तो फिर कब बना रहे है अपना पहला हिन्दी ब्लाग?
किसी भी परेशानी के आने पर आप हमारे हिन्दी चिट्ठाकारो के समुह से chitthakar at googlegroups dot com पर सम्पर्क कर सकते है. हमे आपकी मदद करने मे अत्यन्त प्रसन्नता होगी. हमे पता भेजना मत भूलियेगा.
Leave a Reply