साथियों,
आपको पिछली पोस्ट मे मैने अपने चिट्ठे सुनने/सुनाने के लिए बताया था। यह सुविधा अभी सिर्फ़ अंग्रेजी चिट्ठों के लिए ही थी। एक और जुगाड़ मिला है, जो हिन्दी के लेखों को ऑनलाइन पढकर सुनाता है या आपके लिए Mp3 फाइल बना देता है। अभी यह उतना परिष्कृत नही है, लेकिन ना होने से तो भला है। है कि नही। तो लीजिए जनाब पेश है वॉजमी हिन्दी संस्करण। यदि आप चाहे तो इसके ब्राउजर बटन को अपने मनपसंद ब्राउजर पर लगा सकते है। अभी यह प्रारम्भिक अवस्था मे है, धीरे धीरे इम्प्रूव होगा, ऐसा मेरा विश्वास है।
अपने जुगाड़ी भाई भी इससे कुछ प्रेरणा लेकर, अपना टूल बना सके तो मजा ही आ जाएगा।
[Tags] India, Hindi, Blogs, VozMe, भारत, हिन्दी, ब्लॉग्स, ब्लॉग आवाज [/Tags]
Leave a Reply