हम तो सोचे बैठे थे अब इस मुद्दे पर नही लिखेंगे…क्यो? अरे भई सारे अखबारो ने बार बार,लगातार लिखा है,इस पर, लेकिन अब फिर नये मामले सामने आ रहे है, अब लो अपने शहर कानपुर मे ही नया मामला सामने आ गया है.
कानपुर शहर की पुलिस ने एक छापा मारकर अश्लील फिल्मे बनाने मे लगे एक गिरोह का भान्डाफोड़ किया है, पुलिस ने कई सीडी, कम्पयूटर और सीडी राइटर बरामद किये है, और तो और एक ऐसी सीडी भी बरामद की है इसमे एक कालेज की छात्रा के साथ कानपुर के एक होटल मे ब्लू फिल्म बनायी गयी है,पुलिस का मानना है कि यह होटल घन्टाघर के पास ही कंही है. फिल्म मे काम करने वाले व्यक्ति की पहचान हो गयी है, और उसकी तलाश मे छापे मारे जा रहे है.
इस घटना से साफ पता चलता है कि शहर मे कोई ब्लू फिल्मे बनाने वाला रैकिट सक्रिय है जो भोली भाली छात्राओ को बहला फुसला, या डरा धमका या फिर ब्लेकमैल करके ये फिल्मे बनायी जा रही है.
हमारे मिर्जा साहब के अनुसार यह सब काम हमेशा बड़े लोगो की शह पर ही होता है, छोटे लोग तो बस इल्जाम अपने सर लेने के लिये ही आगे आते है.सारा खेल बड़े स्केल पर खेला जाता है
अब देखे मामला किस करवट बैठता है.लगता है यहाँ भी अनारा गुप्ता कान्ड की पुनरावृत्ति होने जा रही है.
Leave a Reply