About
गोस्वामी तुलसीदास रचित श्री रामचरित मानस भारतीय संस्कृति मे एक विशेष स्थान रखती है। वैसे तो श्री रामचरित मानस के बहुत सारे संस्करण इन्टरनैट पर दिख जायेंगे, परन्तु यूनिकोड का संस्करण उपलब्ध ना होने के कारण मैने इसके संकलन का एक छोटा सा प्रयास किया है।
समर्पित : विश्व भर के सभी श्री रामचरित मानस प्रेमियो को।
साभार : श्री रवि रतलामी, श्री अनूप शुक्ला, जिनके भागीरथी प्रयासो से यह महान कार्य सम्पन्न हो सका। मै उनका हृदय से आभारी हूँ।
आप सभी के सुझाव एवं आलोचनाए सादर आमन्त्रित है। यहाँ पर टिप्पणी के रुप मे लिखें अथवा मुझे jitu9968 at gmail dot com पर इमेल करें।
निवेदक : जीतेन्द्र चौधरी
कापीराइट :इस संकलन पर मेरा या मेरे किसी भी साथी संकलनकर्ता का किसी भी तरह का कापीराइट नही है।
अपडेट : पाठकों के विशेष निवेदन पर सम्पूर्ण रामायण, इबुक के रुप में, डाउनलोड के लिए भी उपलब्ध है।